"कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ कड़े आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं लगाईं। पकड़े गए पांच आरोपियों की पहचान मोहम्मद दलगा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियास, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद अनस इस्माइल के रूप में हुई है, जिन्हें अब 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उनकी गिरफ्तारी विस्फोट में मारे गए आरोपी जमीजा मुबीन के आवास से 50 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक जब्त किए जाने के बाद की गई। विशेष रूप से, पुलिस कार्रवाई तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई के दावा किए जाने के बाद हुई कि यह घटना एक 'आतंकवादी हमला' है न कि केवल 'सिलेंडर विस्फोट'। रिपब्लिक टीवी से विशेष रूप से बात करते हुए, तमिलनाडु के भाजपा नेता नारायणन थिरुपति ने अन्नामलाई के दावे को दोहराया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस मामले को अपने हाथ में लेने की मांग की है।
#Coimbatore #CarBlast #MKStalin #SuicideAttack #TamilNadu #UAPA #ATS #Blast #Arrest #CoimbatoreBlast #ISIS #CarBlast #DMK #HWNews